आप सभी को थिरकन परिवार की ओर से
क्रिसमस की शुभकामनाऐं।
सामाजिक एंव सांस्कृतिक दिशा मे एक सामुहिक प्रयास
पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे अपने सामाजिक कार्यों के लिये अलग पहचान बना चुकी संस्था थिरकन अब एक क्लॉथ बैंक बनाने जा रही है। इस बैंक के माध्यम से सड़कों के किनारे या मलिन बस्तियों मे रहने वाले गरीब बच्चों को कपड़े वितरित किये जायेगें। संस्था ने इसके लिये अपने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वो सब लोग अपने बच्चों के पुराने कपड़े इस बैंक को दान करें। इस बैंक मे कोई भी नागरिक सहयोग कर सकता है। संस्था की संचालिका श्रीमति स्नेहलता सिंह के मुताबिक संस्था पिछले कई सालों से बिना सरकारी मदद के काम कर रही है और सारे कार्य सदस्यों की मदद से किये जा रहे है। इसी कड़ी मे क्लॉथ बैंक बनाने की योजना बनाई गयी ताकि समाज मे रहने वाले गरीब बच्चों के तन को भी कपड़े नसीब हो सकें।
| Provided by website-hit-counters.com hit counter gallery. |