थिरकन परिवार मे आपका स्वागत है। * अगर आपकी रुचि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों मे है तो आप हमें ई-मेल करें- thirkan@gmail.com * थिरकन सफलतापूर्वक उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड़ मे कार्य कर रही है * थिरकन संगीत और नृत्य कार्यशाला का आयोजन करेगी * थिरकन ने बनाया क्लॉथ बैंक * थिरकन ने कराया गरीब कन्याओं का विवाह * थिरकन चला रही है पुलिस के साथ मिलकर परिवारों को एक करने का अभियान *

Website templates

Thursday, December 25, 2008

क्रिसमस की मुबारकबाद

आप सभी को


थिरकन परिवार की ओर से



क्रिसमस की शुभकामनाऐं।

Monday, November 3, 2008

गरीबों के लिए बनेगा क्लॉथ बैंक

पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे अपने सामाजिक कार्यों के लिये अलग पहचान बना चुकी संस्था थिरकन अब एक क्लॉथ बैंक बनाने जा रही है। इस बैंक के माध्यम से सड़कों के किनारे या मलिन बस्तियों मे रहने वाले गरीब बच्चों को कपड़े वितरित किये जायेगें। संस्था ने इसके लिये अपने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वो सब लोग अपने बच्चों के पुराने कपड़े इस बैंक को दान करें। इस बैंक मे कोई भी नागरिक सहयोग कर सकता है। संस्था की संचालिका श्रीमति स्नेहलता सिंह के मुताबिक संस्था पिछले कई सालों से बिना सरकारी मदद के काम कर रही है और सारे कार्य सदस्यों की मदद से किये जा रहे है। इसी कड़ी मे क्लॉथ बैंक बनाने की योजना बनाई गयी ताकि समाज मे रहने वाले गरीब बच्चों के तन को भी कपड़े नसीब हो सकें।

Monday, September 8, 2008

विरासत- संगीत और कला का सफर

हमारे देश मे कई तरह की संस्कृतियों का मिलन होता है। हमारा देश दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां कई तरह के लोग बसते हैं जिनका रहन सहन, खाना-पीना और पहनावा भी जुदा-जुदा होता है लेकिन उसके बावजूद हम सब हिन्दुस्तानी हैं। और हमे विरासत मे मिला है संगीत और लोककलाओं का अनोखा खजाना। संगीत और कलाऐं हमारे देश की पहचान है। सारी दुनिया हमारे देश को संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत के लिये जानती है। हमें इस बात का गर्व है कि हमारे पास एक अनमोल विरासत है जिसे सहज कर रखना हर देशवासी की जिम्मेदारी है।
सामाजिक एंव सांस्कृतिक संस्था "थिरकन" और जानी-मानी मीड़िया, थियेटर एंव ईवेन्ट कम्पनी "रंगकर्मी" संगीत और लोककलाओं को लेकर एक खास कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। जिसके शो श्रृंखलाबद्ध तरीके से अलग-अलग शहरों मे किये जाने की योजना है। "विरासत" नाम के इस शो मे देश के नामी कलाकारों के अलावा ऐसे कलाकारों को भी शामिल किया जायेगा जो किसी ना किसी वजह से सही मंच तक नही जा सके।