थिरकन परिवार मे आपका स्वागत है। * अगर आपकी रुचि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों मे है तो आप हमें ई-मेल करें- thirkan@gmail.com * थिरकन सफलतापूर्वक उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड़ मे कार्य कर रही है * थिरकन संगीत और नृत्य कार्यशाला का आयोजन करेगी * थिरकन ने बनाया क्लॉथ बैंक * थिरकन ने कराया गरीब कन्याओं का विवाह * थिरकन चला रही है पुलिस के साथ मिलकर परिवारों को एक करने का अभियान *

Website templates

Monday, November 3, 2008

गरीबों के लिए बनेगा क्लॉथ बैंक

पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे अपने सामाजिक कार्यों के लिये अलग पहचान बना चुकी संस्था थिरकन अब एक क्लॉथ बैंक बनाने जा रही है। इस बैंक के माध्यम से सड़कों के किनारे या मलिन बस्तियों मे रहने वाले गरीब बच्चों को कपड़े वितरित किये जायेगें। संस्था ने इसके लिये अपने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वो सब लोग अपने बच्चों के पुराने कपड़े इस बैंक को दान करें। इस बैंक मे कोई भी नागरिक सहयोग कर सकता है। संस्था की संचालिका श्रीमति स्नेहलता सिंह के मुताबिक संस्था पिछले कई सालों से बिना सरकारी मदद के काम कर रही है और सारे कार्य सदस्यों की मदद से किये जा रहे है। इसी कड़ी मे क्लॉथ बैंक बनाने की योजना बनाई गयी ताकि समाज मे रहने वाले गरीब बच्चों के तन को भी कपड़े नसीब हो सकें।