थिरकन परिवार मे आपका स्वागत है। * अगर आपकी रुचि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों मे है तो आप हमें ई-मेल करें- thirkan@gmail.com * थिरकन सफलतापूर्वक उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड़ मे कार्य कर रही है * थिरकन संगीत और नृत्य कार्यशाला का आयोजन करेगी * थिरकन ने बनाया क्लॉथ बैंक * थिरकन ने कराया गरीब कन्याओं का विवाह * थिरकन चला रही है पुलिस के साथ मिलकर परिवारों को एक करने का अभियान *

Website templates

Sunday, August 16, 2009

मीड़िया मे थिरकन क्लॉथ बैंक

आगरा। थिरकन सामाजिक संस्था के कार्यक्रम हमेशा माड़िया प्राथमिकता से प्रकाशित करता रहा है। इसी प्रकार थिरकन क्लॉथ बैंक द्वारा बीते दिनों गरीब असहाय लोगों को कपड़े वितरण का कार्क्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। जिसका समाचार दैनिक जागरण, दैनिक डीएलए और डीएलए एम ने प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया। इसी प्रकार लोकल न्यूज़ चैनल्स ने भी इस ख़बर को कई बार प्रसारित किया।इस तरह के सहयोग के लिये थिरकन परिवार ने मीड़िया का आभार जताया। उन्होने उम्मीद जताई कि भविष्य मे इसी प्रकार मीड़िया थिरकन का सहयोग करती रहेगी।

No comments: