थिरकन परिवार मे आपका स्वागत है। * अगर आपकी रुचि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों मे है तो आप हमें ई-मेल करें- thirkan@gmail.com * थिरकन सफलतापूर्वक उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड़ मे कार्य कर रही है * थिरकन संगीत और नृत्य कार्यशाला का आयोजन करेगी * थिरकन ने बनाया क्लॉथ बैंक * थिरकन ने कराया गरीब कन्याओं का विवाह * थिरकन चला रही है पुलिस के साथ मिलकर परिवारों को एक करने का अभियान *

Website templates

Wednesday, July 8, 2009

महिलाओं के लिये भी नृत्य कार्यशाला

बच्चों की नृत्य कार्यशाला के बाद अब थिरकन महिलाओं को प्रशिक्षित करेगी। थिरकन की इस कार्यशाला मे विशेषकर गृहणियों और महिलाओं को नृत्य प्रशिक्षण दिया जायेगा। ये शिविर भी आगरा शहर के विभव नगर मे आयोजित किया जा रहा है। गौरतलब है कि लगभग एक माह से थिरकन की नृत्य कार्यशाला चल रही है। जिसमें कई बच्चों को विभिन्न प्रकार का नृत्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कार्यशाला के बाद महिलाओं के लिये नृत्य प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह कार्यशाला भी एक माह के लिये आयोजित की जा रही है। यह जानकारी संस्था की अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता सिंह ने दी।

No comments: