थिरकन परिवार मे आपका स्वागत है। * अगर आपकी रुचि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों मे है तो आप हमें ई-मेल करें- thirkan@gmail.com * थिरकन सफलतापूर्वक उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड़ मे कार्य कर रही है * थिरकन संगीत और नृत्य कार्यशाला का आयोजन करेगी * थिरकन ने बनाया क्लॉथ बैंक * थिरकन ने कराया गरीब कन्याओं का विवाह * थिरकन चला रही है पुलिस के साथ मिलकर परिवारों को एक करने का अभियान *

Website templates

Sunday, October 4, 2009

थिरकन का एक और कदम...

उत्तर प्रदेश की अग्रणी सामाजिक संस्था थिरकन लगातार समाज सेवा के कार्यों को अन्जाम दे रही है और वो भी बिना किसी सरकारी मदद के। संस्था पिछले पांच माह से तीन गरीब बच्चों को शिक्षा दिला रही है। जिसमें एक कम्प्यूटर की छात्रा भी शामिल है। इस काम के लिये संस्था के सहयोगी नीरज शर्मा का खासा योगदान रहा है। नीरज पेशे से इन्जीनियर हैं और वो साउथ कोरिया मे एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहें हैं। बैंगलोर मे भी एक सहयोगी है जिनके सहयोग से कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा देश के जाने-माने टीवी पत्रकार युसुफ अन्सारी और परवेज़ सागर का सहयोग भी संस्था को मिल रहा है। थिरकन ने अपने सभी सहयोगियों का आभार जताया है।

No comments: