थिरकन परिवार मे आपका स्वागत है। * अगर आपकी रुचि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों मे है तो आप हमें ई-मेल करें- thirkan@gmail.com * थिरकन सफलतापूर्वक उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड़ मे कार्य कर रही है * थिरकन संगीत और नृत्य कार्यशाला का आयोजन करेगी * थिरकन ने बनाया क्लॉथ बैंक * थिरकन ने कराया गरीब कन्याओं का विवाह * थिरकन चला रही है पुलिस के साथ मिलकर परिवारों को एक करने का अभियान *

Website templates

Saturday, February 6, 2010

थिरकन ने दयानन्द आश्रम मे बांटा ज़रुरत का सामान

प्रख्यात सामाजिक संस्था "थिरकन" का मिशन तेज़ी के साथ आगे बढ़ रहा है। संस्था के स्वंयसेवीयों ने यमुनापार के महर्षि दयानन्द आश्रम मे जाकर अनाथ बेसहारा बच्चों की समस्याऐं सुनी और उन्हे ज़रुरत का सामान देने के साथ-साथ कपड़े भी बांटे। इस मौके पर फिरोज़ाबाद जाने से पहले एस.पी. सिटी ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों से अलग पहचान बनाने वाली संस्था "थिरकन" लगातार बिना किसी सरकारी मदद के आगे बढ रही है। संस्था ने कई ऐसे कार्य किये हैं जो उसकी पहचान बन गये इसी में शामिल है थिरकन का क्लॉथ बैंक। शनिवार को "थिरकन" के सदस्यों ने यमुनापार के महर्षि दयानन्द आश्रम मे जाकर वहां की अठ्ठारह लड़कियों और बयालिय लड़कों को कपड़े और ज़रुरत का सामान वितरित किया। इससे पहले इन बच्चों ने अपनी प्रदर्शन करते हुये स्वागत गान भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर एस.पी. सिटी उदय प्रताप फिरोज़ाबाद मे चार्ज लेने से पहले यहां पंहुचे और उन्होने संस्था के कार्यों की सराहना की। उन्होने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जीवन में आप अगर सही कार्य पूरी ईमानदारी से करते हैं तो उसका फल आपको ज़रुर मिलता है। साथ मिलकर रहना और एक दूसरे के दुख-सुख को आपस बांटना भी जीवन में ज़रुरी होता है। इससे सुख बढ जाते हैं और दुख कम हो जाते हैं।
थिरकन के सदस्य सुमित गोयल के मुताबिक थिरकन लगातार पिछले कई सालों से प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों मे काम कर रही है। इसके कार्य सदस्यों और आर्थिक सहयोग करने वाले कुछ लोगों की मदद से किये जा रहे हैं। संस्था का मकसद बच्चों और महिलाओं को जागरुक कर उन्हे आत्मनिर्भर बनाना भी है। इसके लिये समय-समय पर आयोजन किये जाते हैं। संस्था की सचिव और प्रख्यात टीवी एंकर नन्दनी सिंह ने बताया कि संस्था क्लॉथ बैंक के माध्यम से उन लोगों तक कपड़े पंहुचा रही है जो असहाय हैं। उन्होने शहरवासियों से अपने पुराने कपड़े थिरकन क्लॉथ बैंक को दान करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान आश्रम मे रहने वाले लड़के और लड़कियों को पेस्ट, साबुन और हेयर ऑयल जैसी चीज़ों के अलावा 60 जोड़ी कपडे भी बाटें गये। आश्रम के बच्चों ने संस्था सचिव से आश्रम मे लगे कम्प्यूटर ठीक कराने की मांग की जिस पर "थिरकन" ने कम्प्यूटर ठीक कराने की व्यवस्था करा दी। इस मौके पर संस्था ने एस.पी. उदय प्रताप का आभार जताया। इस दौरान आश्रम के केयर टेकर राम नरेश यादव के अलावा सैय्यद राजू, जयदेव, रेखा, पूजा, अंकित, शेखर और मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सैय्यद राजू ने किया।

No comments: