Wednesday, January 26, 2011
थिरकन का गणतन्त्र दिवस
संस्था के स्वंयसेवी सुबह ही वैशाली सेक्टर-4 की झुग्गियों मे पंहुच गये। और वहां रहने वाले बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता बताते हुये सभी को छोटे-छोटे राष्ट्र ध्वज भेंट किये। भारत माता की जय के नारे लगाये जाने के साथ ही झुग्गियों और फुटपाथ पर रहने वाले इन बच्चों को थिरकन की और से मिठाई, फल, टॉफियां और पिनट्स का वितरण किया गया। ये सब सामान पाकर बच्चे खासे उत्साहित दिखाई दिये।
संस्था की सचिव और प्रख्यात टीवी एंकर नन्दिनी सिंह ने इन गरीब बच्चों को गणतन्त्र दिवस के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। संस्था सचिव ने उन बच्चों की प्रशंसा भी की जो थिरकन द्वारा संचालित निशुल्क स्कूल मे आकर पढ रहे हैं। इस मौके पर प्रियंका सिंह, ममता सिद्धार्थ, बेबी खुशी, प्रियंका, मिनी के अलावा साहिल, गुड्डु, अंगुरी, एकलाल, तारा, अहसान आदि उपस्थित थे।
Saturday, January 1, 2011
थिरकन ने गरीबों के साथ मनाया नया साल
वैशाली और कौशाम्बी की झुग्गियों मे रहने वाले लोगों के लिये नये साल का पहला दिन सौगात लेकर आया। प्रख्यात सामाजिक संस्था थिरकन वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) ने नया साल यहां की झुग्गियों मे रहने वालों के साथ मनाया। थिरकन के सदस्यों ने यूरोप, अमेरिका की मशहूर फैशन डिज़ाइनर और सोशल एक्टिविस्ट सन्जना जॉन के साथ यहां लगभग 250 लोगों को कपड़े और खाने का सामान वितरित किया।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार थिरकन के स्वंयसेवी शनिवार की दोपहर कौशाम्बी के सेक्टर-14 की झुग्गियों मे पंहुचे और उसके बाद वैशाली सेक्टर-4 की झुग्गियों मे वितरण का काम किया। उनके साथ मशहूर फैशन डिज़ाइनर सन्जना जॉन और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैप्टन एम.एम.बेग भी मौजूद थे। थिरकन क्लॉथ बैंक की ओर से पहले महिलाओं, बच्चों और बाद में पुरुषों को कपड़े वितरित किये गये। बाद मे बच्चों को खाने का सामान वितरित किया गया। इस मौके पर सन्जना जॉन ने थिरकन के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि नये साल की शुरूआत इस से बेहतर नही हो सकती। गरीब और मजबूर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही थिरकन का मकसद है और उसमें हम सभी को शामिल होना चाहिये। गाज़ियाबाद के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैप्टन एम.एम.बेग ने कहा कि थिरकन समाज सेवा, शिक्षा और स्वास्थ जागरुकता को लेकर कई सालों से काम कर रही है। इस तरह के निस्वार्थ काम थिरकन को दूसरे संगठनों से अलग बना देते हैं। उन्होने दूसरी संस्थाओं को थिरकन से प्रेरणा लेने की सलाह भी दी।
थिरकन वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) की अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता सिंह ने बताया कि पिछले नौ सालों से उनकी संस्था बिना किसी सरकारी आर्थिक मदद के समाज हित के कार्य कर रही है। संस्था की सचिव और टीवी एंकर नन्दिनी सिंह ने बताया कि त्यौहार हो या कोई पर्व, थिरकन की कोशिश यही रहती है कि उन लोगों के साथ खुशियां बांटी जायें जो गरीब और बेसहारा हैं। उन्होने बताया कि वर्तमान मे संस्था करीब बीस गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाने का काम भी कर रही है। ये सारे कार्य संस्था सदस्यों और सहयोगियों की मदद से किये जा रहे हैं। अन्त मे उन्होने लोगों से पुराने कपड़े थिरकन क्लॉथ बैंक को दान करने की अपील करते हुये सभी सहयोगियों और मेहमानों का आभार जताया। कार्यक्रम में संस्था की ओर से बेबी खुशी, श्रीमती प्रियंका सिंह, अमोद कुमार, देशरत्न, स्निगधा शर्मा, श्रीमती नीलम, अनवर अली, सुमन चौधरी, ममता सिद्धार्थ, प्रियंका, साकेत जैन, प्रीति जैन, श्रीमती अन्जना वशिष्ठ, हसीब खान आदि का सहयोग रहा।