

सामाजिक एंव सांस्कृतिक दिशा मे एक सामुहिक प्रयास
वैशाली और कौशाम्बी की झुग्गियों मे रहने वाले लोगों के लिये नये साल का पहला दिन सौगात लेकर आया। प्रख्यात सामाजिक संस्था थिरकन वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) ने नया साल यहां की झुग्गियों मे रहने वालों के साथ मनाया। थिरकन के सदस्यों ने यूरोप, अमेरिका की मशहूर फैशन डिज़ाइनर और सोशल एक्टिविस्ट सन्जना जॉन के साथ यहां लगभग 250 लोगों को कपड़े और खाने का सामान वितरित किया।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार थिरकन के स्वंयसेवी शनिवार की दोपहर कौशाम्बी के सेक्टर-14 की झुग्गियों मे पंहुचे और उसके बाद वैशाली सेक्टर-4 की झुग्गियों मे वितरण का काम किया। उनके साथ मशहूर फैशन डिज़ाइनर सन्जना जॉन और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैप्टन एम.एम.बेग भी मौजूद थे। थिरकन क्लॉथ बैंक की ओर से पहले महिलाओं, बच्चों और बाद में पुरुषों को कपड़े वितरित किये गये। बाद मे बच्चों को खाने का सामान वितरित किया गया। इस मौके पर सन्जना जॉन ने थिरकन के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि नये साल की शुरूआत इस से बेहतर नही हो सकती। गरीब और मजबूर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही थिरकन का मकसद है और उसमें हम सभी को शामिल होना चाहिये। गाज़ियाबाद के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैप्टन एम.एम.बेग ने कहा कि थिरकन समाज सेवा, शिक्षा और स्वास्थ जागरुकता को लेकर कई सालों से काम कर रही है। इस तरह के निस्वार्थ काम थिरकन को दूसरे संगठनों से अलग बना देते हैं। उन्होने दूसरी संस्थाओं को थिरकन से प्रेरणा लेने की सलाह भी दी।
थिरकन वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) की अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता सिंह ने बताया कि पिछले नौ सालों से उनकी संस्था बिना किसी सरकारी आर्थिक मदद के समाज हित के कार्य कर रही है। संस्था की सचिव और टीवी एंकर नन्दिनी सिंह ने बताया कि त्यौहार हो या कोई पर्व, थिरकन की कोशिश यही रहती है कि उन लोगों के साथ खुशियां बांटी जायें जो गरीब और बेसहारा हैं। उन्होने बताया कि वर्तमान मे संस्था करीब बीस गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाने का काम भी कर रही है। ये सारे कार्य संस्था सदस्यों और सहयोगियों की मदद से किये जा रहे हैं। अन्त मे उन्होने लोगों से पुराने कपड़े थिरकन क्लॉथ बैंक को दान करने की अपील करते हुये सभी सहयोगियों और मेहमानों का आभार जताया। कार्यक्रम में संस्था की ओर से बेबी खुशी, श्रीमती प्रियंका सिंह, अमोद कुमार, देशरत्न, स्निगधा शर्मा, श्रीमती नीलम, अनवर अली, सुमन चौधरी, ममता सिद्धार्थ, प्रियंका, साकेत जैन, प्रीति जैन, श्रीमती अन्जना वशिष्ठ, हसीब खान आदि का सहयोग रहा।
हमारे देश मे आज भी कन्या भ्रूण हत्या के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं। आज़ादी के 60 साल बीत जाने के बावजूद आज भी इस बेरहम परम्परा के प्रति लोगों मे जागरुकता की कमी नज़र आती है। कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के मकसद से थिरकन वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) और भारत, यूरोप की मशहूर फैशन डिज़ाइनर सन्जना जॉन मिलकर “सेव गर्ल चाइल्ड” मुहीम चला रहे हैं। इसी मुहीम के तहत रविवार को मेहरौली के एक फार्म हॉउस मे सन्जना जॉन के नेतृत्व मे सेव गर्ल चाइल्ड कैम्पेन फोटो शूट किया गया। इस शूट मे देश के मशहूर मॉडलिंग फोटोग्राफर शमीम अख्तर ने सेव गर्ल चाइल्ड़ थीम को कैमरे मे कैद किया। इस शूट मे सन्जना के अलावा चाइल्ड मॉडल बेबी खुशी और अन्य छः मॉडल्स ने भाग लिया। ये सारे फोटो अलग-अलग वेबसाइटस् और मैगज़ीनस् के ज़रीये लोगों को “सेव गर्ल चाइल्ड” का सन्देश देगें। बॉलीवुड़ स्टॉर सलमान खान की चैरीटी संस्था Being Human के साथ काम कर रही मशहूर फैशन डिज़ाइनर सन्जना जॉन ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या दुनिया का सबसे बड़ा पाप है। इसे रोकने के लिये हम सभी को अपने स्तर पर प्रयास करने चाहिये। उन्होने थिरकन के काम की सराहना करते हुये कहा कि जिस तरह से ये संस्था बिना किसी सरकारी मदद के समाज सेवा और जागरुकता के काम कर रही है वो दूसरी संस्थाओं के लिये प्रेरणादायक है। उन्होने अपील करते हुये कहा कि लोगों को ऐसी संस्थाओं की मदद के लिये आगे आना चाहिये।
थिरकन की सचिव और टीवी एंकर नन्दिनी सिंह ने बताया कि एसोसिएशन लगातार यूपी और एनसीआर मे शिक्षा और स्वास्थ जागरुकता को लेकर काम कर रही है। इसी के चलते गाज़ियाबाद के वैशाली की झुग्गियों मे रहने वाले गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी दी जा रही है। इसके अलावा संस्था के क्लॉथ बैंक के ज़रीये सैंकड़ों गरीब बेसहारा लोगों को कपड़े बांटने का काम किया जा रहा है। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती स्नेहलता सिंह ने बताया कि सेव गर्ल चाइल्ड़ कैम्पेन आगे भी जारी रहेगा। उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि थिरकन और सन्जना जॉन जनवरी 2011 मे एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगें।
सेव गर्ल चाइल्ड़ फोटो शूट के दौरान ताज एसोसिएशन फॉर आर्ट, कल्चर एण्ड हैरीटेज का सहयोग रहा। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश थापर, उपाध्यक्ष अरुण के खन्ना, नीना गुलाटी, शकील अख्तर, दीप्ती, प्रियंका, ममता सिद्धार्थ और संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
Provided by website-hit-counters.com hit counter gallery. |