आगरा। थिरकन संस्था की कार्यशाला के शुभारम्भ की ख़बर को स्थानीय मीड़िया ने पहले की तरह उचित स्थान दिया है। नेशनल न्यूज़ चैनल फोकस टीवी और ज़ी न्यूज़ उत्तर प्रदेश के अलावा आगरा के अग्रणी स्थानीय न्यूज़ चैनल सी न्यूज़ ने थिरकन की नृत्य कार्शाला का समाचार पैकेज कई बुलेटिन मे चलाया। साथ ही तीनों न्यूज़ चैनल्स पर कार्यशाला सम्बन्धी स्क्रोल यानि टिकर भी चल रहा है। प्रिन्ट मीड़िया ने भी थिरकन की कार्याशाला के समाचार को अखबारों मे तस्वीर समेत प्रकाशित किया। खासतौर पर डीएलए हिन्दी दैनिक और ई-पत्र पर ख़बर को तस्वीर समेत लगाया गया। यह नृत्य कार्यशाला 30 जून तक चलेगी। आगरा शहर के विभव नगर, सेक्टर-2 मे आयोजित इस वर्कशॉप में रजिस्ट्रेशन अभी जारी है। गौरतलब है कि कई जाने-माने पत्रकार थिरकन से जुड़े हैं। और संस्था अब कई शहरों मे पत्रकारिता शिविर भी आयोजित करने की योजना बना रही है।
No comments:
Post a Comment