उत्तर प्रदेश की जानी-मानी सामाजिक एंव सांस्कृतिक संस्था थिरकन हर साल की भांति इस बार भी नृत्य कार्यशाला का आयोजन कर रही है। इस बार संस्था ने इस कार्यशाला का आयोजन आगरा शहर के विभव नगर इलाके मे किया है। प्रख्यात टीवी एंकर एंव कॉरियोग्राफर नन्दनी सिंह इस कार्यशाला को निर्देशित कर रही हैं।
विभव नगर के सेक्टर-2 मे आयोजित एक समारोह के दौरान शहर की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सरोज गौड़ ने मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप जलाकर इस एक माह की प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि हमारी संस्कृति से ही हमारी पहचान होती है। ऐसे मे इस तरह के आयोजन बच्चों को सीख देने के साथ-साथ संस्कृति की पहचान भी कराते हैं। कार्यशाला की निर्देशक श्रीमती नन्दनी सिंह के मुताबिक इस कार्यशाला मे प्रतिभागियों को केवल नाममात्र का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना है। प्रशिक्षण को पूरी तरह निशुल्क रखा गया है। पूर्व की भांति संस्था ने कोई प्रशिक्षण शुल्क नही रखा है। कार्यशाला मे प्रतिभागियों को लोक, पाश्चात्य और क्लासिकल नृत्य का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यशाला के समापन पर हर प्रतिभागी को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा शहर मे अन्य स्थानों पर भी संस्था कार्यशाला आयोजित करेगी।
समारोह मे सोम्या, खुशी, प्रदीप कुमार, वाजिद निसार, रुबाब बेग, एस. राजू, कमलदीप (आकाशवाणी), अक्षय कुमार (दिल्ली), राहुल और जावेद आदि समेत कई लोग उपस्थित थे। अन्त मे संस्था की अध्यक्षा श्रीमती स्नेहलता सिंह ने आये हुये सभी मेहमानों का आभार जताया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment