थिरकन परिवार मे आपका स्वागत है। * अगर आपकी रुचि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों मे है तो आप हमें ई-मेल करें- thirkan@gmail.com * थिरकन सफलतापूर्वक उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड़ मे कार्य कर रही है * थिरकन संगीत और नृत्य कार्यशाला का आयोजन करेगी * थिरकन ने बनाया क्लॉथ बैंक * थिरकन ने कराया गरीब कन्याओं का विवाह * थिरकन चला रही है पुलिस के साथ मिलकर परिवारों को एक करने का अभियान *

Website templates

Thursday, June 4, 2009

नृत्य कार्यशाला मे प्रशिक्षण शुरु

आगरा मे आयोजित थिरकन की नृत्य कार्यशाला मे प्रतिभागियों को तीसरे दिन लाईट डान्स के बारे मे जानकारी दी गयी और उन्हे स्टेप भी सिखाये गये। कार्यशाला की निर्देशक जानी-मानी टीवी एंकर और कॉरियोग्राफर नन्दनी सिंह के मुताबिक सभी प्रतिभागी खासे उत्साह से भरे हुये हैं। उनके अनुसार विभव नगर के प्रतिभागीयों की संख्या मे ओर बढोत्तरी की उम्मीद है। हर रोज़ नये रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। प्रतिभागीयों में खुशी, सोम्या, सोनालिका, श्रुति, मेघा और विदुषी आदि के नाम प्रमुख है। कार्यशाला के दौरान थिरकन की अध्यक्षा श्रीमती स्नेहलता सिंह भी मौजूद थीं।

No comments: