थिरकन परिवार मे आपका स्वागत है। * अगर आपकी रुचि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों मे है तो आप हमें ई-मेल करें- thirkan@gmail.com * थिरकन सफलतापूर्वक उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड़ मे कार्य कर रही है * थिरकन संगीत और नृत्य कार्यशाला का आयोजन करेगी * थिरकन ने बनाया क्लॉथ बैंक * थिरकन ने कराया गरीब कन्याओं का विवाह * थिरकन चला रही है पुलिस के साथ मिलकर परिवारों को एक करने का अभियान *

Website templates

Monday, May 11, 2009

किटी पीर्टी छोड़कर समाज सेवा

भोपाल। बैंकिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़ी शहर की महिलाओं ने नए साल में एक नए संगठन की नींव रखी है। मकसद है, अपने-अपने क्षेत्र में हासिल उपलब्धि का फायदा दूसरी महिलाओं तक पहुंचाना। खुद को किटी पार्टी तक सीमित न रखते हुए समाज से सीधे जुड़कर काम करना। बात हो रही है, भोपाल वुमन एसोसिएशन की। ‘जागरूक नारी-समर्थ समाज’ नारे के साथ भोपाल की कुछ महिलाओं ने खुद को किटी पार्टी तक सीमित न रखते हुए अपने दायरे को बढ़ाया है। शहर के अलग-अलग कोने से महिलाएं एकत्रित हुईं और बच्चों और महिलाओं की बुनियादी समस्याओं के हल के लिए अपने कौशल का इस्तेमाल करने की ठानी। नए साल में इन्होंने नया संगठन बनाकर यह संकल्प लिया है कि अपने लिए तो सभी वक्त निकालते हैं, दूसरों के लिए वक्त निकालना नए साल का संकल्प है। एसोसिएशन की सदस्य ज्योति नागरानी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी हैं और चाहती हैं कि बच्चों को करियर काउंसिलिंग के साथ-साथ उनकी जिंदगी में आने वाली परेशानियों को हल करने के तरीके भी बताए जाएं। स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां नेशनल एड्स कंट्रोल ओर्गेनाइजेशन की एमपी स्टेट कंसल्टेंट मोनल सिंह कहती हैं, महिलाओं को उनके और बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में संगठन के माध्यम से जानकारियां दी जा सकती हैं। (प्रीति, दैनिक भास्कर)

No comments: