Thursday, May 14, 2009
रंगलीला की दस दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का आगाज़
आगरा। शहर की अग्रणी नाट्य संस्था रंगलीला दस दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है। इस कार्यशाला का विधिवत शुभारम्भ आज उत्तर मध्य रेलवे संस्थान, आगरा कैन्ट मे किया गया। संस्था के अध्यक्ष एंव जाने माने पत्रकार अनिल शुक्ल के मुताबिक कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को रंगमच के विषय में बेसिक जानकारियां दी जायेंगी, जो एक अच्छा कलाकार बनने मे सहायक हो सकती हैं। उनके मुताबिक रंगमंच किसी भी इन्सान को बेहतर तरीके से जीवन जीने की कला भी सिखाता है। रंगमंच कार्यशाला के संयोजक योगेन्द्र दुबे के अनुसार अभी तक रंगमंच प्रशिक्षण के लिये चालीस से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुकें हैं। और अगले दो दिनों मे ये संख्या बढ भी सकती है। कार्यशाला का उदघाटन रेलवे के डीसीएम राजेश कुमार ने किया जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी एस एम गोगिया ने की। इस मौके पर केन्द्रीय हिन्दी संस्थान के निदेशक रामवीर सिहं, सामाजिक संस्था थिरकन की अध्यक्षा श्रीमती स्नेहलता सिंह, राजेश्वर प्रसाद सक्सेना, कवि सोम ठाकुर, केशव प्रसाद सिंह, जेपी शर्मा, मनमोहन भारद्वाज, गोकुल चन्द, डा. मधुरिमा शर्मा, सीपी रॉय, श्रवणलाल अग्रवाल, मनोज सिंह, अशोक कुमार, सोनम वर्मा, आदि मौजूद थे। संस्थान के सचिव दिनेश चन्द शर्मा ने सभी का धन्यवाद जताया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment